प्रिय मित्रों,
मैं आपसे विनम्र विनती करता हूँ की मुझे माफ़ करें। मैं बिलकुल भूल गया था कि आज आपका हिंदी विषय का बोर्ड है, और अपने काम में मग्न था।
तो जैसा मैंने देखा, आप में से कई मित्र काफी डरे हुए है। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ, क्या आप जापानी हैं? या फिर चीनी? अच्छा तो आप अमरीकी होंगे? क्योंकि अगर आप भारतीय हैं , और इस भाषा से थोड़े भी परिचित हैं, तो फिर डरना तो बेकार है ही, साथ ही आपको हँसी का पात्र भी बना सकता है।
अब कई लोग सोचेंगे कि ये सक्षम शायद आज सच में सनक गया है। अरे यार, जरा ठन्डे दिमाग से सोचो! आप में से ज्यादातर लोग बचपन से ही हिंदी बोलते आये हैं, भले ही सोशल मीडिया पर आप कितने ही अँगरेज़ क्यों न बनते हो। और ऐसा हो नहीं सकता , की आपने आज तक एक बार भी अपनी पाठ्यपुस्तक को देखा न हो। तो फिर सीधी सी बात है: आप व्यर्थ ही डर रहे हैं। क्योंकि पेपर में चॉइस नाम की भी एक चीज़ है, जिससे आपकी ज़िन्दगी काफी आसान हो जायेगी।
अगर आप सारे पाठ मात्र एक बार अच्छे स पढ़ लें, तथा आपको निबंध लिखने लायक हिंदी आती हो, तो मेरी मानिये, आप 95 तो मजे से ले सकते हैं।
रही बात पत्र की, तो वो तो बस फॉर्मेट का खेल है। हाँ, बस व्याकरण थोड़ा परेशान कर सकती है, लेकिन उसमें भी icse ने छप्पर फाड़ के चॉइस देने की कृपा करी है।
तो यद्यपि इस पेपर में देने लायक तो कोई tips नहीं है मेरे पास, तथापि में कोशिश ज़रूर करता हूँ। तो लीजिये कुछ गरमा गरम टिप्स:
१) समय की चिंता न करें। लोग कहते हैं कि समय किसी का नौकर नहीं है, परंतु यकीन मानिए, कल तो आप जो कहेंगे, समय वही करेगा, वो भी बिना हिझक के। मुझे याद है, मेरा पेपर एक घंटा पहले ख़तम हो गया था, जबकि मैंने कुछ ज़्यादा ही लंबा निबंध, भावनाओं में बहकर, लिख डाला था
२) लेकिन मैं जानता हूँ की कुछ जीव ऐसे भी हैं जो मेरी उपर्युक्त बात को नहीं मानेंगे। उनके लीये मैं ये बता रहा हूँ। की आप पहले comprehension करें, जिसमे 20 मिनट से अधिक न लगाएं। फिर 10 से 15 मिनट में व्याकरण का क़त्ल कर डालें। इसके पश्चात् आप आराम से डेढ़ घंटे ( one and half hour) में उत्तम उत्तर लिख दे कहानी व् कविता के। बचता है लगभग एक घंटा। इसमें आप 15 मिनट के अंदर पत्र की धज्जियां उड़ाकर, बचे हुए समय में एक आँखे नम करने वाला निबंध लिख सकते हैं। revision के लिए 10 मिनुट्स से कम छोड़े।
३) निबंध के लिए कुछ सदाबहार कहावतें रट कर जाये। जैसे कुछ कहावतें प्रदुषण पर, कुछ आतकंवाद पर, तथा अपने प्रिय मौसम पर। मुश्किल स्तिथि में आप अपने आप भी कोई कहावत बनाके उसे किसी महान व्यकति की कहावत बताकर examiner को चला सकते हैं। वो इतना ख़ाली नहीं की आपके तथ्यों की investigation करे!
४) कुछ ऐसे वाक्य रट लें, जो आप किसी भी उत्तर में घुसा सकें। उन्हें ऐसा लिखें की कबीरदास का बाप भी कंफ्यूज ही हो जाये, की भाई इतनी अच्छी हिंदी तो हमने भी नहीं सुनी। ऐसा करने पर, examiner दिल खोल के मार्क्स देगा।
५) बस हँसते हुए जाना न भूले, चाहे आप बिलकुल फेल होने ही क्यों न वाले हों। इससे दूसरे लोग डर जायेंगे की शायद आप हिंदी में Phd करके बैठे हैं। अरे फेल हो रहे हो तो क्या, कमसे कम दूसरों की तो pant गीली करते जाओ! ;)
तो बस दोस्तों, आज इतना ही। ये ज़रूर याद रखें, की आपका ये यार भी अनपढ़ों की तरह हिंदी का पेपर देने गया था, लेकिन icse ने ठान रखी थी की भैया आज तो इन्हें पेपर आसान ही देंगे, इसीलिये हमें 98 अंक प्राप्त हुए, जिसे देख आँखे नम हो गयी। ख़ुशी से नहीं, दुःख से : की मेरे मित्रजन जो हिंदी के गुरु मालूम होते थे, तथा जी जान से पढ़कर गए थे, वे तो हिंदी को Top 5 से निकलने की बात कर रहे थे!
अंततः हस्ते रहिये मुस्कराते रहिये, और हाँ!
चीर के रख देना पेपर को!! 😎😎 |
![](//pl.respaper.com/64/sam307.jpg) |